India में लॉन्च Ola S1 Pro Sport – ADAS Technology के साथ Electric Scooter इंडिया में भी लांच हो गई ADAS टेक्नोलॉजी वाली स्कूटर 2026 के जनवरी महीने में मिलने लगी ए स्कूटर दोस्तों अब बानगी आपकी ड्राइविंग पार्टनर बन सकती है ए स्कूटर के सामने से कुछ आता है तो आप को अर्लट कर दे गी
Ola S1 Pro Sport ficher –
Ola Electric ने भारत में अपना नया Ola S1 Pro Sport लॉन्च किया है, जो कि एडवांस फीचर्स से लैस है। सबसे खास बात यह है कि इसमें ADAS तकनीक दी गई है, जो अब तक केवल कारों में देखने को मिलती थी।

इस स्कूटर की कीमत करीब ₹1.50 लाख रखी गई है और इसमें जबरदस्त परफॉर्मेंस वाली 5.2kWh बैटरी और 16kW की मोटर मिलती है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर एक बार चार्ज होने पर लगभग 320 किलोमीटर की रेंज देगा और इसकी टॉप स्पीड 152 किमी/घंटा है। इसकी मोटर और बैटरी क्वालिटी इतनी बेहतरीन है कि अब तक किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर में इतनी पावरफुल बैटरी नहीं दी गई थी। साथ ही यह स्कूटर सिर्फ 1 घंटे के अंदर फास्ट चार्ज भी हो जाएगा।
फीचर्स की बात करें तो Ola S1 Pro Sport में कैमरा सपोर्ट लक्ज़री सीट और लंबे सफर के लिए आरामदायक राइडिंग का अनुभव दिया गया है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें कई नए स्पोर्टी और प्रीमियम कलर ऑप्शन्स भी पेश किए हैं, जो इसे और आकर्षक बनाते हैं।






