TVS Orbiter की बैटरी ज्यादा दिन कैसे चलाये बैटरी ज्यादा दिन चलने की लिए आप को बहुत चीज का ध्यान रकना हो गए Tvs Orbiter इस की जो बैटरी 3.1 wkh की बताया जा रहे ह तो

बैटरी ज्यादा दिन कैसे चलाये –
अगर आप चाहते हैं कि आपकी बाइक की बैटरी लंबे समय तक चले तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना जरूरी है। सबसे पहले बाइक को हमेशा ठंडी और छायादार जगह पर रखें क्योंकि ज्यादा गर्मी बैटरी को नुकसान पहुंचा सकती है। बैटरी को कभी भी पूरी तरह डिस्चार्ज होने न दें, कोशिश करें कि चार्ज का स्तर हमेशा मध्यम रहे। बैटरी में पानी डालना न भूलें और यह भी ध्यान रखें कि उसमें न तो ज्यादा पानी हो और न ही कम। चार्जिंग करते समय यह सुनिश्चित करें कि बिजली की लाइट सही हो और वोल्टेज में उतार-चढ़ाव न हो क्योंकि इससे बैटरी खराब हो सकती है। बाइक को चार्ज करते समय जल्दी-जल्दी पावरफुल चार्ज में न लगाएं, हमेशा सामान्य तरीके से चार्ज करें। अगर इन बातों का ध्यान रखा जाए तो बैटरी की उम्र बढ़ाई जा सकती है और यह लंबे समय तक सही काम करती रहेगी।





